छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया स्वच्छता व जल के सदुपयोग के लिए जन-जागरूकता

राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया स्वच्छता व जल के सदुपयोग के लिए जन-जागरूकता

बेमेतरा-कबीरधाम की जिला संगठक डॉ.के.एस परिहार व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना- राजनांदगांव के जिला संगठक डॉ.सुरेश कुमार पटेल के नेतृत्व एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-राजानवांगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुजीत कुमार गुप्ता एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू की उपस्थिति में, छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध “भोरमदेव मंदिर परिसर “के आसपास, स्थानीय दर्शनार्थियों व लोगों को स्वच्छता व जल संरक्षण, जल का सदुपयोग करने व कचरा डस्टबीन में ही डालने, जल को स्वच्छ रखने, व्यर्थ जल को ना बहने देने तथा प्लास्टिक, पन्नी, पॉलीथीन, का उपयोग ना करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुजीत कुमार गुप्ता ने “स्वच्छता ही सेवा” संबंधी फ्लैक्स व हेमधर साहू ने प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच, पन्नी पॉलीथीन इत्यादि नारों के फ्लैक्स भी दीवारों में लगाये गये ताकि प्रत्येक श्रद्धालु “भोरमदेव महोत्सव स्थल” व तालाब को स्वच्छ रखने और जल की एक-एक बूंद को बचाने में योगदान दे सके।

Related Articles

Back to top button