छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंचशील पंजाबी एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन

भिलाई। पंचशील पंजाबी एसोसिएशन ने पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस दौरान सभी आगंतुकों को शालीनता से चन्दन का टीका लगाया गया और गुलाब की पंखुडिय़ों से  स्वागत किया गया। शाहिद खान ने अपने मधुर स्वरों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। लोग भांगड़ा की धुन पर जमकर नाचे। इस दौरान राजस्थानी  भोजन का सभी ने आनंद लिया। लकी डिप में प्रथम उषा गुल्हाटी,द्वितीय अमिता सारस्वत व तृतीय पूनम आहूजा रहे।

अध्यक्ष नरेश खोसला ने नये आजीवन सदस्यों का स्वागत किया व घोषणा की  कि हर रविवार को तरुण सोंधी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. तरुण सोंधी द्वारा नि:शुल्क सेवाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दी जाएगी। धन्यवाद ज्ञापन राकेश  ढोड़ी महासचिव ने दिया। इस दौरान अरुण हांडा,दीपक भाटिया, अरुण ग्रोवर,अरुण परती और राजीव भसीन सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button