बड़े चिकित्सा संस्थान के अरुण मड़रिया बने चेयरमेन
भिलाई। वरिष्ठ हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ अरुण मढ़रिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे डॉ चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज का चेयरमेन बन गए हैं। इनके चेयरमेन बनने पर शुभकामना एवं बधाई देने वालों का तांता लगा है।
बता दें कि डॉक्टर अरुण मढ़रिया अंचल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ (गोल्ड मेडलिस्ट) सामाजिक सेवा सरोकार की क्षेत्र में अनेक वर्षों से कार्यरत हैं। वे गायत्री हॉस्पिटल ग्रुप के डायरेक्टर भी हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के काफी अरसे तक प्रभारी का भी दायित्व निर्वहन किए हैं। वर्तमान में शांतिकुंज के अनेक प्रकल्पों के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अनाथ बच्चों केआवासीय शिक्षक व्यवस्था का भी पूरा दायित्व इन्होंने निभाया है। अस्मिता और स्वाभिमान सामाजिक सरोकार पत्रिका के संस्थापक सलाहकार सदस्य हैं।