एसिड से चेहरा जलाने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। एसिड से चेहरा जलाने की धमकी देने के बाद एक युवती को लॉज में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। चार महीने पहले की इस घटना में पीडि़ता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने शंकर नगर दुर्ग निवासी आरोपी सुनील मोहबे (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376, 377, 506 बी, 342 के तहत अपराध कायम किया है।
मोहन नगर पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने 12 मार्च को लिखित शिकायत करते हुए शंकर नगर दुर्ग निवासी सुनील मोहबे पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत में पीडि़ता ने इस बात का उल्लेख किया है कि 8 नवंबर 2022 को सुनील मोहबे ने एसिड डाल कर उसका चेहरा जलाने की धमकी दिया और अपने साथ भिलाई पावर हाउस के एक लॉज में ले गया।
लॉज में सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। जिससे घबराकर उसने उस वक्त थाने में जाकर शिकायत नहीं किया था। मोहन नगर पुलिस ने शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।