छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेलूद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम को ODF + बनाने का लिया निर्णय

दुर्ग – ग्राम पंचायत सेलूद में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर सुबह 08 बजे से  ग्राम पंचायत सेलूद के गांधी चौक, स्व.उदयराम स्मृति स्थल, बाजार चौक , पंचायत भवन के आस पास साफ सफाई व स्वच्छता व प्लास्टिक बंद करने के लिए रैली निकाल कर संदेश दिया गया व दोपहर 12 बजे से ग्राम सभा का आयोजन करके गांधी जी के पूजा अर्चना करके विशेष ग्राम सभा प्रारम्भ किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया ग्राम को स्वच्छ सुंदर व प्लास्टिक बन्द कराकर ग्राम को ODF + बनाने का निर्णय लिया गया तथा ग्राम पंचायत विकास योजना GPDP ,नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी, गौठान, जल स्रोतों का पुनः भराव,,कौशल विकास स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आहार, कुपोषण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया ग्राम के वृद्धजनों का सम्मान   व शपथ ग्रहण कराया गया इस अवसर पर सरपंच श्री खेमलाल साहू द्वारा गांधी जी के सपनो का भारत के सम्बंध में विचार रखा गया उक्त अवसर पर उपसरपंच श्री रमेश कश्यप,सचिव श्री महेन्द्र कुमार साहू,  श्रीमती तिलोपम मोडघरे पर्यवेक्षक महिला बाल विकास,श्रीमती वन्दना चौधरी ए एन एम , श्री उमाँग निकोशे लोक शक्ति मिशन,सम्मानित वृध्दजन श्री मति अंजनी बंछोर,कृपाराम साहू,अर्जुन बंछोर,अर्जुन साहू ,शोभा राम साहू,रामाधार यादव,रामनाथ ठाकुर,बिसनाघ साहू  मुक़तू राम साहू ,रामजी पटेल,कन्हैया साहू,बिजेराम कुर्रे, जगदीश यादव,का सम्मान किया गया उक्त ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीण जन श्री नंदकुमार तिवारी,जीवराखन वर्मा,लखन सेन, राधेश्याम कश्यप,संदीप कुमार वर्मा,श्रीमती सीता बंछोर पंच,लक्ष्मी ठाकुर पंच, अनिता निषाद पंच, विमला साहू,सरस्वती साहू,सरस्वती देवांगन,गायत्री बंछोर,पूर्णिमा बंछोर, प्रेम लता बंजारे, सुरेखा ठाकुर,सत्यभामा बंछोर,उर्वशी बंछोर,गोदावरी बंजारे,चित्ररेखा साहू,सुनीता कुर्रे,सुनीता वर्मा, सुधा अमृत,अनिता यादव ,गायत्री यादव,पुष्पा वर्मा, ललिता साहू,उषा देवांगन,लक्ष्मी बंछोर,हेमकुमारी वर्मा,प्रेम लता वर्मा,शारदा वर्मा, खेमिन साहू,सुमित शिवरे,रंजू शिवरे,वेदमती बंछोर,पायल साहू, वर्षा वर्मा,चन्द्रकला ठाकुर,वन्दना,निन्नी ठाकुर,नम्रता ठाकुर,आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button