Uncategorized

ढाबों और होटलों में खुलेआम पिलाई जा रही शराब,संचालकों को विभाग की खुली छूट

सारंगढ़-नियमों को ताक पर रखकर शहर की होटलों में परोशी जा रही शराब,आबकारी व पुलिस विभाग की मौन सहमति से होटल व रेस्टोरेंट में चल रहा शराब बिक्री का कारोबार। दरअसल शहर के होटल श्री ओम में आईएमए सारंगढ़ का होली मिलन समारोह आयोजन किया गया था।इस दौरान होटल में जमकर शराब परोशी जा रही थी,यह हम नही बल्कि आईएमए सारंगढ़ द्वारा जारी किया गया प्रेस रिलीज में साफ दिखाई पड़ रहा,की टेबल पर किस तरह बीयर की बोतल और ग्लास रखी हुई है। बहरहाल इस जारी किए गए फोटो ने होटलों की सच्चाई खोल कर रख दी है,अब देखना होगा कि इस पर आबकारी व पुलिस विभाग की क्या पहल होती है।

Related Articles

Back to top button