पत्रकार साथी जितेंद्र नामदेव के भाई निधन पूरे समाज में शोक व्याप्त- जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव The death of journalist colleague Jitendra Namdev’s brother spread mourning in the whole society – District President Abhitabh Namdev

पत्रकार साथी जितेंद्र नामदेव के भाई निधन पूरे समाज में शोक व्याप्त- जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव
छत्तीसगढ़ कवर्धा
होनी तो होकर रहती है ये कोई नही समझ सका आज तक लेकिन माता के सामने अपने जवान पुत्र का अंतिम बिदाई होना दुख की गहराई को केवल वो मां ही समझ सकती है
हमारे पत्रकार साथी एवं सामाजिक बंधु जितेंद्र नामदेव ने अपने जवान भाई को खोया है ,उनकी अंतर्मन की पीड़ा तकलीफ को समझ पाना नामुंकिन है , दोनो भाईयो के बीच एक बहन है आज वो भाई नही रहे जो बचपन से अब तक उनके साथ रहे
मैं अभिताब नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष होने के नाते भारी दुःख के साथ भगवान से ये प्रार्थना करता हु की भगवान यशवंत नामदेव को स्वर्ग में स्थान दे ,और परिवार जनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे उनका दशगात्र कार्यक्रम 06.06.2022को एव तेरहवीं 09.06.2022 को करपात्री चौक कवर्धा में उनके निवास पर होगी