“चलान नही अब लेनी होगी शिक्षा” शहर के सभी चौक में “यातायात की पाठशाला” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

“चलान नही अब लेनी होगी शिक्षा” शहर के सभी चौक में “यातायात की पाठशाला” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा यातायात व्यवस्था और जन जन तक यातायात के नियम से जागरूकता करने के साथ वाहन चालक सुरक्षित यातायात करने उद्देश्य से यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू को “यातायात की पाठशाला” विषयक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
आदेश के तारतम्य में “यातायात की पाठशाला” का शुभारम्भ पुराण बस स्टैंड से विगत दिवस शुरुवात की जा कर प्रति दिन सेफ्टी सेल यातायात की टीम द्वारा लेपटॉप में चलचित्र के माध्यम वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।
जिसमे आज यातायात के समस्त अधिकारियों द्वारा क्रमशः महाराणा प्रताप चौक, देवकी नंदन चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, नेहरू चौक, यातायात प्रांगण, रिवर व्यू मार्ग, जिला अस्पताल मार्ग, मैग्नेट मॉल, मंगल चौक, मोपका तिराहा लगभग सभी महत्वपूर्ण चौकों पर यातायात की पाठशाला आयोजन हुआ जो कि निरंतर जारी रहेगी।
यातायात की पाठशाला के विषय मे यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार सभी चौक चौराहों पर आम जनता को यातायात नियमों के लिए जागरूक करने हेतु यातायात की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी वाहनों को रोककर उन्हें यातायात की जानकारी दी जा रही है इसमें चालान का प्रावधान नहीं रखा गया है, उसी प्रकार से नो पार्किंग वाहनो किसी प्रकार का प्रसमान शुल्क प्राप्त यातायात की पाठशाला में यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है और उन्हें जागरूक कर उन्हें उन्हें छोड़ दिया जा रहा है आगामी दिनों तक निरंतर इसी प्रकार की यातायात की पाठशाला शहर के तमाम चौक चौराहों में जारी रहेगी॥