दिनेश नामदेव को पीएचडी की उपाधि,, बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव सहित मित्रों में उत्साह का माहौल
दिनेश नामदेव को पीएचडी की उपाधि,, बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव सहित मित्रों में उत्साह का माहौल
छत्तीसगढ़ कबीरधाम कवर्धा ।
होनहार जिले के दिनेश नामदेव श्री शिवराज नामदेव जी के छोटे सुपुत्र है।
शासकीय आईटीआई पंडरिया में लेखापाल पर पदस्थ तथा वर्तमान में संसदीय सचिव डॉ रश्मि सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के निज सहायक दिनेश नामदेव को कॉमर्स विषय मे मैट्स विश्विद्यालय रायपुर द्वारा पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है।
श्री नामदेव द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी दूरसंचार कंपनियों के कर्मचारियों की कार्य गुणवत्ता एवं अभिवृत्ति का तुलनात्मक अध्ययन, छत्तीसगढ़ राज्य के विशेष संदर्भ में डॉक्टर श्वेता देवांगन सह प्राध्यापक के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया।
गौरतलब है कि श्री नामदेव आईटीआई में नियुक्ति के पूर्व विभिन्न शासकीय संस्थानों भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में लेखापाल, मेकाहारा में स्टेनो टू डीन, ग्राम पंचायत सचिव, जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम में सिविल रीडर पदों पर सेवाएं दे चुके हैं तथा वर्तमान में संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह जी महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के निज सहायक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
श्री नामदेव को पीएचडी उपलब्धि पर नामदेव समाज कबीरधाम के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी वही साथीगण मनीष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, रवि परिहार, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज देवांगन, नासिर खान, अन्नू शर्मा, राजू पाण्डेय, कुलदीप धावलकर और विद्याभूषण दुबे आदि ने बधाई दी है।