Festival

Chaitra Navratri 2023: मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन, दूर होंगे कष्ट, बन जाएंगे बिगड़े काम

Chaitra 2023: मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि का समय विशेष महत्व रखता है. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की रखता की जाती है. इस साल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का आरंभ होने जा रहा है. माता भक्तों के लिए नवरात्रि के नौ दिन खास महत्व रखते हैं. इन दिनों में व्रत रखकर मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही देशभर में स्थिति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों वाले मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं.चैत्र नवरात्रि के दौरान अगर आप भी देश के विभिन्न माता मंदिरों में जाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको 5 प्रसिद्ध माता मंदिरों के बारे में बताएंगे. इंदौर के पंडित कमलेश जोशी के मुताबिक इन मंदिरों में दर्शन करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होने की मान्यता है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के बिगड़े काम भी बन जाते हैं.

Related Articles

Back to top button