छत्तीसगढ़

एल्डरमैन अमित जैन ने भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट पर कहा

एल्डरमैन अमित जैन ने भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट पर कहा

“भूपेश है तो भरोसा है”,”छत्तीसगढ़ महतारी की जय” के जोरदार नारों के बीच विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए गए नारा “भरोसे के बजट” कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट 2023-24 को जनता के बीच पेश किया।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़/बेमेतरा/नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट पर कहा कि, बजट में आंगनबाड़ी महिलाओं,कार्यकर्ताओं के साथ मितानिन बहनों के मासिक मानदेय बढ़ाने का निर्णय, कोटवारो के मानदेय में वृद्धि के साथ सफाई कर्मचारी,होमगार्ड और रसोइयों के मानदेय में वृद्धि,निराश्रित पेंशन में बढ़ोतरी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,कन्या विवाह योजना की सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार,शहरी क्षेत्रों में रीपा योजना लागू करना,नया रायपुर अटल नगर से दुर्ग तक मेट्रो चलाने की घोषणा,प्रदेश में कवर्धा,गीदम,जांजगीर,मनेंद्रगढ़ में नए मेडिकल कॉलेज,101 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की घोषणा, गोठान समिति के अध्यक्षों को प्रतिमाह 750 रू मानदेय देने की घोषणा, नवागढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल की घोषणा, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कौशल्या समृद्धि योजना शुरू किया जाएगा, आवास निर्माण हेतु 3 हजार करोड़ से भी ज्यादा का% प्रावधान,भूजल सरंक्षण के लिए 187 करोड़ का प्रावधान किया गया है, पत्रकारों को गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत घर बनाने के लिए 25 लाख तक ऋण की सुविधा सरकारी योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के छोटे कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि कर सरकार ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रस्तुत बजट के माध्यम से यह सिद्ध किया की सरकार प्रत्येक क्षेत्र और
हर वर्ग का ध्यान रखने के कृत संकल्पित है,।
कुल मिलाकर भूपेश बघेल सरकार के अंतिम बजट में जन अपेक्षाओं को पूरा किया है,और सरकार पूरी तरह से अपने वादों पर खरी उतरी है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395,9343442562

Related Articles

Back to top button