बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 97 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त…

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 97 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त…
————————
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर/बेमेतरा/नवागढ़/नांदघाट/बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 05.03.2023 को थाना बेमेतरा, नवागढ, साजा एवं नांदघाट में अवैध शराब बिक्री का 05 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों के विरूद्ध 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 97 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब कीमती जुमला 7,960/- रूपये बिक्री रकम 1,660/- रूपये, कुल जुमला 9,620/- रूपये जप्त किया गया है।
आरोपीगण –
1. जगदीश बघेल पिता कार्तिक राम बघेल उम्र 65 साल साकिन भाटापारा जिला बलौदाबाजार।
2. सोहन जांगडे पिता कलम जांगडे उम्र 34 साल साकिन घोघरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
3. युवराज गहरे पिता संतलाल गहरे उम्र 20 साल साकिन गाडामोड थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
4. लोभन बघेल पिता थानसिंह उम्र 52 साल साकिन मोहतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।
5. राजू प्रसाद साहू पिता हेमू राम उम्र 25 साल साकिन भोपसरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।