हिमांशु गरियाबंद जिलाध्यक्ष तिरपुड़े महासचिव छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का हुआ विस्तार यूनियन की सदस्यता हुई 1000 के पार

हिमांशु गरियाबंद जिलाध्यक्ष तिरपुड़े महासचिव
छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का हुआ विस्तार
यूनियन की सदस्यता हुई 1000 के पार
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ गरियाबंद – प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन गरियाबंद जिला इकाई का गठन स्थानीय सर्किट हाउस में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
बैठक में प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान,प्रदेश सचिव विपुल कनैया, प्रदेश सह सचिव तिलका साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश वैष्णव,संभागीय सचिव सुशील तिवारी विशेष रुप से मौजूद थे । बैठक में यूनियन के विषय में विस्तार से चर्चा करने के पश्चात सर्वसम्मति से गरियाबंद के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु संगाणी को यूनियन का गरियाबंद जिला अध्यक्ष चुना गया वहीं जिला उपाध्यक्ष के पद पर देवभोग की महिला पत्रकार सुनीता सिंह राजपूत और महासचिव के पद वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिरपुड़े को नियुक्ति प्रदान की गई । रायपुर संभाग में उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद जाकिर रिजवी को नियुक्त किया गया वहीं गरियाबंद के पत्रकार अमित कुमार वाखरिया को ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद, छुरा के युवा पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा को ब्लॉक अध्यक्ष छुरा के पद पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । यूनियन में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण करने वालों में लेखराम साहू, सुरेंद्र सोनेटेके,नरेंद्र ध्रुव सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए ।*
*यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने यूनियन को एक परिवार बताते हुए हमेशा एकजुट रहने की बात कही वह उन्होंने यूनियन का मतलब समझाते हुए कहा कि यूनियन के माध्यम से पत्रकार साथियों को उनके हर दुख-सुख में यूनियन का सहयोग मिलने का अर्थ ही सही मायने में यूनियन का होना है । प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए एकजुट रहने की अपील की ।*
*नवनियुक्त जिला इकाई को प्रदेश संरक्षक एन आर के पिल्लई,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी सोनी,प्रदेश उपाध्यक्ष के सुरेंद्रन नायर,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी,प्रदेश सचिव लक्ष्मण लोहिया,प्रदेश सचिव जितेंद्र नामदेव,प्रदेश सचिव अर्जुन झा,प्रदेश सलाहकार आर बी वर्मा,महेश आचार्य,ललित ठाकुर,अजय दास,श्रीमती कमलेश सारस्वत,संजय लिखितकर,अमर सदाना,उदय मिश्रा, एस के मिश्रा,शेख मकबूल सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117