वार्ड क्रमांक 07 तिफरा में रजक समाज द्वारा आयोजित संत गाडगे बाबा महाराज के जयंती कार्यक्रम मे शामिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक॥ ग्राम पेण्डी स व लोहदा में चल रहे अखंड नवधा रामायण समारोह में हुए शामिल॥
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230305-WA0034-780x470.jpg)
वार्ड क्रमांक 07 तिफरा में रजक समाज द्वारा आयोजित संत गाडगे बाबा महाराज के जयंती कार्यक्रम मे शामिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक॥ ग्राम पेण्डी स व लोहदा में चल रहे अखंड नवधा रामायण समारोह में हुए शामिल॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर/ बिल्हा
श्री कौशिक द्वारा संत गाडगे बाबा महाराज के पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर आशिर्वाद लिए साथ ही 7 लाख 51 हज़ार रुपये के लागत से बने नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया॥ विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा समाज के मांग पर 5 लाख रुपये शेड निर्माण के लिए घोषणा किए॥
समाज के द्वारा विधायक धरमलाल कौशिक का शाल श्रीफल से अभिवादन किया गया॥
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता श्याम कार्तिक, अनीता शुक्ला, सुधा सिंह, समाज के जिला अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख सामाजिक पदाधिकारी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित रहे॥