छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राहगीरों को शरबत पिलाकर शुरू किया गया प्याऊ
भिलाई। भिलाई सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से शुक्रवार 3 मार्च को ईदगाह चौक बाबा फरीद नगर, जुनवानी रोड कोहका भिलाई में सार्वजनिक प्याऊ वाटर कूलर की शुरूआत की गई। सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने फीता काटा। इस दौरान राहगीरों को ठंडा-मीठा शरबत पिलाया गया। उपाध्यक्ष एडवोकेट अजहर अली, सचिव मोहम्मद रिज़वान, सह सचिव सिराज भाई, कोषाध्यक्ष शमीम खान, सक्रिय सदस्य मतलूब अंसारी, नदीम भाई, रजा सिद्दिकी, हारून, आरिफ, सरपरस्त नसीरुद्दीन खान, नसीमुल हक, वामिक खान, असलम हैदराबादी, जाकिर, लल्लू, अफजल अली और मानू रिज़वान सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। यह जानकारी अजहर अली एडवोकेट उपाध्यक्ष भिलाई वेलफेयर सोसायटी ने दी।