छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज और कल दुर्ग के दर्जन भर वार्डों में नही आयेगा पानी शंकर नगर व शक्ति नगर नई पानी टंकी शुरू करने लिया जायेगा शटडाउन

दुर्र्ग। जलकार्य विभाग के द्वारा दिये गए जानकारी के अनुसार नगर  निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर जोन एवं शक्ति नगर जोन की नवीन पानी टंकी को प्रारंभ करने के लिए शट डाउन लिया जा रहा है। जिसके कारण सुबह के समय जलापूर्ति की जाएगी लेकिप शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगा। शट डाउन 3 मार्च तारीख के सभी वार्ड 4 मार्च को भी प्रभावित रहेंगे।

3 मार्च शुक्रवार पेयजल हेतु प्रभावित क्षेत्र. वार्ड 10 से  वार्ड.13  इसके अलावा दिनांक. 4 मार्च  शनिवार को पेयजल हेतु उक्त वार्डों के अलावा प्रभावित क्षेत्र . इसके अतिरिक्त नंबर 5 और 9 भी प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा वार्ड.16 ट्रांसपोर्ट, वार्ड.17 ओद्योगिक नगर उत्तर वार्ड.18 ओद्योगिक नगर पश्चिम वार्ड.19 शहीद भगत सिंह वार्ड दक्षिण वार्ड.20 शहीद भगत सिंह वार्ड उत्तर वार्ड. 21 तितुरडीह, एवं हनुमान नगर वार्ड.22 स्टेशनपारा वार्ड.41 सुराना कॉलेज वार्ड वार्ड.42 कसारीडीह पश्चिम वार्ड.43 बाबा गुरूघासी दास वार्ड, वार्ड. 45 पदमनाभपुर पश्चिम वार्ड. 46 पदमनाभपुर पूर्व, वार्ड.31 आपापुरा वार्ड.32 ब्राम्हणपारा वार्ड.33 चंडीमंदिर वार्ड. 34 शिवपारा वार्ड.35 रामदेव मंदिर वार्ड वार्ड. 5.36 गंजपारा वार्ड.37 आजाद वार्ड वार्ड.38 मिलपारा के अलावा वार्ड.39 कचहरी वार्ड में रहेगा।

इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिको को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रगट किया है। उक्त क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध है किए समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेवे मांग अनुसार टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति की जावेगी।

Related Articles

Back to top button