छत्तीसगढ़

डीएलएड छात्राध्यापको को दिया गया प्रमाणपत्र। कार्यक्रम अधिकारी- दिलीप कुमार शर्मा।

डीएलएड छात्राध्यापको को दिया गया प्रमाणपत्र। कार्यक्रम अधिकारी- दिलीप कुमार शर्मा।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
एससीईआरटी छत्तीसगढ़ और एडइंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से चल रहे कार्यक्रम टीचेबल के तहत बीटीआई बिलासपुर के छात्राध्यापकों को दिया गया यूनेस्को एमजीआईपी द डिजिटल टीचर कोर्स का प्रमाणपत्र। यह कोर्स अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को एमजीआईपी द्वारा डिजाइन किया है। जिसमे 4 खंड है जिसका उद्देश्य तत्कालीन छात्राध्यापकों को कक्षा में तकनीकी, डिजिटल टूल का इस्तेमाल, यूडीएल के सिद्धांत की जानकारी आदि में दक्ष करना है जिससे कक्षा कक्ष का माहौल इंटरएक्टिव बनाया जा सक।
एडइंडिया गत वर्ष से राज्य के विभिन्न टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के प्री–सर्विस छात्राध्यापकों के क्षमतावर्धन के लिए उनके विषय आधारित ऑनलाइन उन्मुखीकरण सत्र, इंटर्नशिप सपोर्ट, वर्कशॉप, पॉडकास्ट, सीटेट और सीजीटेट आधारित टेस्ट सीरीज और साथ ही यूनेस्को के साथ मिलकर ‘द डिजिटल टीचर’ जैसे सर्टिफाइड कोर्स करा रही है। स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन स्टरलाइट पावर कि सीएसआर फाउंडेशन है और यह विभिन्न राज्यों में शिक्षण में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए काफी सालों से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में बिलासपुर बीटीआई के प्रिंसिपल अहर्लीस पॉल ने एडइंडिया फाउंडेशन का हृदय से धन्यवाद किया और तत्कालीन शिक्षा में डिजिटल तकनीकी के महत्व पे अपने विचार रखे। कार्यक्रम में फाउंडेशन की तरफ से रीजनल कोऑर्डिनेटर अभिषेक श्रीवास्तव, बीटीआई से व्याखाता डॉ अशोक कुमार गुप्ता, अश्विनी शर्मा, श्रीमती मनीषा गुप्ता, डॉ नीलू तिवारी, शिखा श्रीवास, दिलीप कुमार शर्मा, एंबेसडर रूपेश, सृजन, मणिशंकर, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button