रणबीर कपूर और श्रद्धा देंगे लखनऊ वालों को स्पेशल तोहफा, जानिए क्या है सरप्राइज
लुलु मॉल के पीवीआर में लक्स बेहद लग्जरी ऑडिटोरियम होगा. इसमें स्पेशल किचन है. खास तरह की व्यवस्था है जिसमें दर्शक फिल्म को बैठकर आराम से देख
लखनऊ. लखनऊवासियों के लिए मार्च का पहला सप्ताह बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि यहां के लोगों को अब तक का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल मिलने जा रहा है. एशिया का सबसे बड़ा मॉल लुलु में 11 स्क्रीन वाला सिनेमा हॉल यानी पीवीआर खुलने जा रहा है. इसका उद्घाटन मार्च के पहले सप्ताह में यानी एक से लेकर तीन मार्च के बीच में किया जा सकता है. बेहद खास बात यह है कि बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जो कि 8 मार्च को रिलीज हो रही है. उसके प्रमोशन के लिए लखनऊ आएंगे और इसका उद्घाटन करेंगे.
लुलु मॉल का पीवीआर (PVR) अब तक का सबसे बड़ा पीवीआर माना जा रहा है, क्योंकि यह 11 स्क्रीन का सिनेमा हॉल है. कुल सीटों की बात करें तो यहां पर 1841 सीट हैं. 40 से भी ज्यादा शो यहां चलेंगे. यानी आप अपनी मनपसंद फिल्म किसी भी वक्त जाकर आसानी से देख सकेंगे. पीवीआर के प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि रणबीरकपूर और श्रद्धा कपूर के हाथों से ही इस सिनेमा हॉल का उद्घाटन होगा. अभी तारीख तय नहीं है. एक मार्च से लेकर दो मार्च के बीच में ही उद्घाटन की तारीख तय होने पर अभी मंथन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी अनऑफिशियली पीवीआर को खोल दिया गया है. लेकिन ऑफिशियली उद्घाटन एक या दो मार्च को ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह पीवीआर सबसे अलग हटके होगा. ऐसा पीवीआर किसी भी दूसरे मॉल में नहीं है यह तीन ऑडिटोरियम बेहद स्पेशल
लुलु मॉल के पीवीआर में लक्स बेहद लग्जरी ऑडिटोरियम होगा. इसमें स्पेशल किचन है. खास तरह की व्यवस्था है जिसमें दर्शक फिल्म को बैठकर आराम से देख सकेंगे. इसके बाद दूसरा बेहद खास ऑडिटोरियम है. जिसका नाम है पीएक्सएल इसमें साउंड और डबल प्रोजेक्टर है. तीसरा बेहद खास ऑडिटोरियम में जिसका नाम है 4डीएक्स इस ऑडिटोरियम की खास बात यह है कि स्क्रीन पर होने वाली हर एक हलचल को दर्शक महसूस कर सकेंगे. जैसे हर एक स्क्रीन पर होने वाली हलचल का जो वाइब्रेशन होगा वह लोगों को अपनी सीट पर महसूस होगा.ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों बुकिंग
लुलु मॉल में फिल्म देखने के लिए लोगों को बुक माय शो और पेटीएम के जरिए ऑनलाइन अपनी सीट बुक करने की सुविधा होगी. इसके अलावा ऑफलाइन भी विंडो टिकट जाकर खरीद सकेंगे.