कवर्धा

नियमतिकरण सहित अन्य मांग को लेकर कोटवार संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री केे नाम ज्ञापन सौंपा

तहसील कोटवार संघ के सदस्यों ने बताया कि नियमितीकरण एवं भू-स्वामी हक की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन हाईस्कूल मैदान परिसर से तहसील कार्यालय तक किया गया।

स./लोहारा। नियमतिकरण सहित अन्य मांग को लेकर कोटवार संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री केे नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने गुजारा के लिए दी गई भूमि पर पुन: भू-स्वामी हक देने की मांग की। तहसील कोटवार संघ के सदस्यों ने बताया कि नियमितीकरण एवं भू-स्वामी हक की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन हाईस्कूल मैदान परिसर से तहसील कार्यालय तक किया गया।

इसके बाद मांग को लेकर ज्ञापन सौपने रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कोटवार संघ के तत्वाधान में सकरी कोटवार संघ के धरना प्रदर्शन में कोटवार संघ के अध्यक्ष सरोज दास मानिकपुरी ने कहा कि कोटवार राजस्व विभाग का प्रमुख अंग है। ग्राम स्तर पर विभाग की सबसे प्राथमिक इकाई है। हम अंग्रेजों के जमाने से पीढ़ी दर-दर पीढ़ी शासन की सेवा कर रहे है। हर विभाग का ग्राम स्तर पर सहयोग करते हैं लेकिन शासन से हमे सहयोग नहीं मिल रहा है। अधयक्ष सरोज दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष विश्राम दास मानिकपुरी सचिव मोतीदास मानिकपुरी कोषाध्यक्ष नाग दास मानिकपुरी संगठन मंत्री संतोष दास मानिकपुरी सलाहकार हीरादास मानिकपुरी सह सचिव रतन दास मानिकपुरी ।

Related Articles

Back to top button