छत्तीसगढ़ भाटापारा बलौदा बाजार
बलौदाबाजार जिला में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है ,जिसमें 11 लोगों मृतक है औऱ 10 लोक घयल ,3 लोगों की गम्भीर हालात बतलाया गया है ,इस हादसा में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल जी ने 11 लोगों की मौत से व्यथित हुँ ,शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना ब्यक्त करता हूँ ,ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की जो घायल हैं उनकों जल्द स्वस्थ हो कॉमन करता हूँ,इस तरह से अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल ने सवेदना प्रगट करते हुए सरकार से उनकों उचित सहयोग राशि प्रदान करने की कृपा करें ,घायल लोगों को उचित ढंग से ईलाज हो इस पर पटेल जी ने सरकार से प्रार्थना किया है ,सभी घायलों को ईश्वर सभी को बहुत ही जल्द स्वस्थ हो इस प्रकार से कामना किया है ।