शारदा विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से की जनता से स्वच्छता की अपील
भिलाई। स्वस्थ भारत अनंत काल तक के उद्देश्य के साथ शारदा विद्यालय, रिसाली के विद्यार्थियों ने 2 अक्टूबर, गाँधी जयंती के दिन रैली निकालकर जनता से स्वस्थता बनाम स्वच्छता की अपील की । ढाई किलोमीटर तक की इस पदयात्रा में विद्यार्थियों ने जनता से प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा आस-पास साफ-सफाइ्र्र रखने का अनुरोध किया । रैली में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने सडक़ में बिखरे प्लास्टिक के थैले, एक बार इस्तेमाल कर फेंक देने वाली प्लास्टिक की बोतलें तथा मिट्टी को प्रदूषित करने वाली वस्तुओं को उठाकर सफाई का संदेश भी दिया ।
इस अवसर पर गाँधी जी के सपने को तथा प्रधानमंत्री के कल्पित भारत को नुक्कड़ नाटक ‘स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो‘ के माध्यम से विद्यार्थियों ने वाणी दी। जागरूकता के इस अभियान में शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा , चेयरमैन विपिन ओझा ,मैनेजर ममता ओझा, प्राचार्य गजेन्द्र भोई , विभोर ओझा , हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह , सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों का सहयोग दिया तथा अपनी क्रियाशील भागीदारी से समाज को एक जीवंत विचारधारा दी ।