नौ विभूतियों को अच्छे लोग साधना अलंकरण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। छत्तीसगढ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहितकार गिरिश पंकज ने कल्याण कॉलेज में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. हंसा शुक्ला सहित कुल नौ विभूतियों को अच्छे लोग छत्तीसगढ साधना अलंकरण प्रदान किया। यह अलंकरण साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, ग्राम उच्चशिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य, वास्तुज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किया गया उनमें डॉ.प्रतिमा मिश्रा साहित्य, डॉ. अंजना श्रीवास्तव समाज सेवा, वाय.अप्पल नायडू को स्वास्थ्य क्षेत्र लखनलाल वर्मा को पत्रकारिता, मोहनलाल गुप्ता सहकारिता, के लता वेणूगोपाल ग्राम उच्चतर शिक्षा, डॉ. अनिल वर्मा, वास्तु ज्योतिष, डॉ. अमरनाथ शर्मा ग्राम उच्च शिक्षा शामिल है।
सम्मातिन विभूतियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके पश्चात के लता वेणूगोपाल द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के तहत ध्यान, अभ्यास, साधना प्रस्तुत किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर पी अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा संकाय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात श्रीवास्तव थे।
इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं ने कहा कि समाज में अच्छे लोगों को खोजना और उन्हें सम्मानित करना बड़ी बात है। अच्छे लोग संस्था के संयोजक डॉ. प्रशांत कानस्कर ये काम बखूबी कर रहे हैं। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। स्वागत भाषण डॉ. सुधीर शर्मा ने यह वार्षिक प्रतिवेदन डॉ. प्रशांत कानस्कर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जोस एंथोनी ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ साहित्कार प्रदीप भट्टाचार्य ने किया।