Festival
होली पर चमकने जा रही है इन 4 राशियों की किस्मत, शनि देव की होगी ऐसी कृपा हर दुख-दर्द हों जाएंगे दूर

रंग और उत्सव का त्योहार होली इस साल 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा पर 7 मार्च को है तो वहीं 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.इस साल होली का पर्व कई राशियों के लिए बहुत लकी साबित होने वाला हैं क्योंकि होलिका दहन से ठीक एक दिन पहले यानी 6 मार्च 2023 को शनि ग्रह का कुंभ राशि में उदय होगा. 31 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. आइए जानते हैं शनि के उदय से होली पर किन राशियों को नौकरी, धन और व्यापार में फायदा होगा.