अजब गजब
चीनी स्टूडेंट्स ने बनाया कमाल का कोट, पहनते ही ‘गायब’ हो जाता है इंसान, सरकार के भी उड़े होश

चीन अपनी टेक्नोलॉजी और नए-नए अविष्कारों को लिए दुनिया भर में मशहूर है. हाल ही में चीन ने एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी वजह से एक बार फिर से ड्रैगन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस चीज के बारे में जानकर हर कोई पहली बार में हैरान हो रहा है.दरअसल, चीन के कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसा कोट बनाया है जिसे पहनने के बाद इंसान गायब हो जाता है. इस कोट का नाम InvisDefense रखा गया है. यह कोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक पर बना है. इस कोट को जब इंसान पहनता है तो गायब होने लगता है.