बेहतर सेवा के लिए छत्तीसगढ़ आंध्रा रोड लाईंस सम्मानित

प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से नवाजे गए संचालक हेमंत सोनी
भिलाई। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड मंदिर हसौद जिला रायपुर डिपो की ओर से बेहतर ट्रांसपोटिंग सेवा के लिए भिलाई की छत्तीसगढ़ आंध्रा रोड लाईंस को सम्मानित किया गया। एक गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान डिपो मैनेजर रंजन कुमार लाल ने संस्थान के संचालक हेमंत कुमार सोनी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान से नवाजा।
छत्तीसगढ़ आंध्रा रोड लाईंस भिलाई पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन के क्षेत्र में एक अग्रणी और विश्वसनीय संस्था के रूप में पहचानी जाती है। इस बात का प्रमाण एक बार फिर मिला है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की मंदिर हसौद डिपो ने बेहतरीन परिवहन सेवा के लिए छत्तीसगढ आंध्रा रोड लाईंस को वर्ष 2019-20 में एस श्रेणी ट्रांसपोर्टर के रूप में सम्मानित किया है। संस्था की ओर से इसके संचालक हेमंत कुमार सोनी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित समारोह में सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर डिपो मैनेजर रंजन कुमार लाल ने कहा कि कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद छत्तीसगढ़ आंध्रा रोड लाइंस ने जिस गंभीरता और विश्वसनीयता के साथ परिवहन की जिम्मेदारी का निर्वहन किया, वह बेमिसाल है। संस्था के संचालक हेमंत सोनी ने अपने सम्मान के लिए हिन्दुस्तान पेट्रोलियम परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी बेहतर सेवा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया।