गांधी जयंती पर दुर्ग निगम क्षेत्र में कई कार्यक्रम संपन्न, विधायक वोरा ने स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी
दुर्ग। नगर विधायक अरुण वोरा द्वारा महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर रविशंकर स्टेडियम में स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखा कर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। स्वच्छता रैली का भ्रमण संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर के नेत्त्व में करीब एक दर्जन बस्तियों में भ्रमण कर स्वच्छता संदेश प्रसारित किये। विधायक श्री वोरा जी द्वारा बोरसी वार्ड में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं आदित्य नगर में महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ की गई। वार्ड कार्यालय उद्घाटन अवसर पर विधायक, महापौर,जिला कलेक्टर व एवं उच्च अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किये। इस दौरान कार्यक्रमों में जिला कलेक्टर अंकित आनंद, एसडीएम संजय अग्रवाल, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के अलावा एमआईसी प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, गायत्री साहूए पार्षद आरएन वर्मा, अब्दुल गनी, प्रेमलता पोषण साहू, ज्ञानदास बंजारे, अरुण सिंह,शंकर दमाहे तथा जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अन्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नगर पालिक निगम दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी और अनेक संस्थाओं के विद्यार्थी स्वच्छता रैली और कार्यक्रम में शामिल हुये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय प्रारंभ किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बोरसी में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय प्रारंभ किया गया। विधायक अरुण वोरा के द्वारा कलेक्टर अंकित आनंद, महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर की उपस्थित में वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उन्होंने तितुरडीह और बीआईटी कालेज में सुपोषण कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ कराया गया। पटरीपार के आदित्य नगर में महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में प्रात: 8 बजे विधायक श्री वोरा एवं जिला कलेक्टर द्वारा संभाग आयुक्त वासनीकर के नेतृत्व में स्वच्छता रैली भ्रमण कार्य को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। संभाग आयुक्त के नेतृत्व में स्वच्छता रैली, सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने रविशंकर स्टेडियम से होते हुये सिविल लाईन कसारीडीह, सुभाष नगर, से पोटियाकला वार्ड, कुंदरा पारा, से उतई टेम्पो चैक गांधी पुतला होते हुये गंजमण्डी गंजपारा, सिद्धार्थ नगर, शिवपारा, चण्डी मंदिर एरिया होते हुये नयापारा भंगडऱेव तालाब क्षेत्र, राजीव नगर, बैगापारा होकर होटल मान और इंदिरा मार्केट होकर वापस हुये। वार्ड कार्यालय शुभारंभ अवसर पर बोरसी के वार्ड कार्यालय में विधायक, महापौर, कलेक्टर द्वारा बीपीएल परिवारों को नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किये। वहीं एपीएल के बन गये राशनकार्ड का भी बांटे। कलेक्टर श्री आनंद ने बताया कि एपीएल के राशनकार्ड बनना प्रारंभ हो गया है जल्द ही वार्डो में उसका वितरण किया जावेगा। गांधी जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम के अंतर्गत तितुरडीह वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी श्रम स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट और किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीआईटी कालेज में भी सुपोषण किट और स्वच्छता किट का वितरण किया गया।
वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ कार्यक्रम अनुसार सोमवार को बोरसी और बुधवार को आदित्य नगर में नागरिकों सुविधाओं के कार्य संपन्न किया जावेगा। महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा आदित्य नगर में वार्ड कार्यालय का उद्घाटन के बाद महापौर श्रीमती चंद्राकर व आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा आज बुधवार है और तय कार्यक्रम के तहत् आज बुधवार को आदित्य नगर वार्ड कार्यालय में नागरिकों की सुविधाओं का आवेदन लेने और उनकी समस्याओं का निराकरण निर्धारित समय अपरान्ह 1तक बैठक अवश्य करें। उन्होंने कहा इस वार्ड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में निदान, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित शिकायतों का हल कर नागरिकों को सुविधा प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा, अभियंता टीके देव, जगदीश केशरवानी, जितेन्द्र समैया, राजू पोद्दार आदि थे।