छत्तीसगढ़

y20) के अंर्तगत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

(y20) के अंर्तगत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

यूथ 20 “भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली व उच्च शिक्षा संचालनालय छ.ग. के निर्देशानुसार जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के मध्य निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर, देश की ताकत युवा शक्ति को अपनी प्रतिभा को मंच देकर व तराशने हेतु यूथ 20 (y20) का कार्यक्रम रखा गया है”यह विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. के. एस. परिहार जिला संगठक रासेयो कबीरधाम-बेमेतरा व्यक्त कर रहीं थी। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-कवर्धा के प्राचार्य डी. एस. जोशी, स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित, समाजहित में जन-जागरूकता अभियान से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता हेतु सेवाकार्य करने प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गेश जायसवाल अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा सदन छत्तीसगढ़ ने अभावों में भी अपनी प्रतिभा व व्यक्तित्व के बल पर, समाज में अपना विशिष्ट स्थान कैसे बनायें पर अपने विचार साझा किये । कार्यक्रम आयोजक स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.वि.कवर्धा के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी वजन राम साहू ने बताया कि दिनभर के दो सत्रों में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों की गई, प्रथम सत्र में, बाह्य परीक्षक शास. उच्च. माध्य. विद्या.- दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने “ए” सर्टिफिकेट की परीक्षा ली तथा प्रत्येक स्वयंसेवकों को साक्षात्कार के माध्यम से, उनके रासेयो के ज्ञान को परखा गया, दो शिक्षासत्र में 240 घंटे अर्थात् प्रति वर्ष 120 घण्टे सेवा कार्य, कुल 240 घण्टे सेवाकार्य करने वाले पात्र स्वयंसेवकों ने “ए” सर्टिफिकेट की लिखित, मौखिक व परियोजना कार्य की परीक्षा दी, जिसमें से 19 स्वयंसेवकों ने सफलता अर्जित की, जिन्हें हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय- दुर्ग की कुलपति से हस्ताक्षरित “ए” प्रमाण पत्र प्रदत्त किया जायेगा। एस.सी.ई.आर. टी. द्वारा प्रशिक्षित “शाला सुरक्षा कार्यक्रम” के मास्टर ट्रेनर, व्याख्याता विवेक श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को दूसरों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए, स्वयंसेवकों से कहा कि जहाँ से भी ज्ञान व सीखने की बात होती है, तो उसे सीखना चाहिए, पता नहीं आपका सीखा हुआ ज्ञान किस मोड पर काम आ जावे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरिप्रसाद शुक्ला ने “जलवायु परिवर्तन का वैश्विक परिमाण” जो कि निबंध प्रतियोगिता का विषय था पर कहा कि- जलवायु परिवर्तन होने से मानव पर कभी भी संकट आ सकता है, अतः ओजोन परत को छेद करने वाले वस्तुओं का उपयोग ना करें। व्याख्याता बी. के. उईके ने पोस्टर प्रतियोगिता के विषय राष्ट्रीय सौर उर्जा “पर अपने विचार रखें और सौर उर्जा के स्त्रोत व सौर उर्जा के लाभ बतायें, व्याख्याता सुश्री परमजीत कौर ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित कराई । द्वितीय सत्र में, “जलवायु परिवर्तन का वैश्विक परिमाण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमें प्रभात देवांगन, पुलसराज गंधर्व, सुमिरन साहू ने हिस्सा लिये वहीं “राष्ट्रीय सौर उर्जा” विषय पर आयोजित “पोस्टर” प्रतियोगिता में नीलम, नुयष तिवारी, प्रमोद टण्डन, तीरथ पटेल, ने भाग लिया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर के प्रभात देवांगन ने प्रथम स्थान, एवं स्वामी करपात्री जी शास. उच्च माध्य. विद्यालय-कवर्धा के पुलसराज गंधर्व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही राष्ट्रीय सौर उर्जा विषय की “पोस्टर” प्रतियोगिता में स्वामी करपात्री जी शास. उच्च. माध्य. विद्या. – कवर्धा की नीलम ने प्रथम स्थान व शास. उच्च माध्य. विद्या.- दशरंगपुर के नुयष तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रथम, द्वितीय आने वाले स्वयंसेवकों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर से प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी वजन राम साहू ने दो सत्रों के, दिनभर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button