अब अपने घर लौट सकेंगे लॉकडाउन में फंसे लोग, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस | | nation – News in Hindi


अब अपने घर लौट सकेंगे लोग.
गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार को गाइडलाइंस जारी करते हुए राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को वापस बुलाने और उन्हें भेजने के लिए नोडल प्राधिकरण और नियम बनाएं.
गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी राज्य में फंसा कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में जाना चाह रहा है तो इसके लिए दोनों राज्यों की सरकारें आपस में बातचीत करके उपयुक्त कदम उठाएं. लोगों को सड़क के रास्ते ले जाया जाए. लोगों को भेजने से पहले सभी की मेडिकल जांच (स्क्रीनिंग) की जाए. अगर कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया जाए तो उन्हें जाने की अनुमति दी जाए.
GoI issues order to State/UTs to facilitate Inter-State mvmt of stranded people inc. #MigrantLabourers, in the country.
All persons to be medically screened at source & destination; & kept in home/institutional quarantine on arrival, as per @MoHFW_INDIA guidelines.#COVID19 pic.twitter.com/4zfztwB2NA
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) April 29, 2020
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार फंसे लोगों को भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए. इन बसों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाए. साथ ही इसमें बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम अपनाए जाएं.
घर पहुंचकर क्वारंटाइन होंगे लोग
गृह मंत्रालय के अनुसार लोगों के उनके गंतव्य स्थान पहुंचने पर सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनकी जांच करनी होगी. इसके बाद उन्हें घरों में पृथक रहना होगा. हालात के अनुसार अगर जरूरत हो तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भी रखा जा सकता है. इन सभी लोगों की समय-समय पर मेडिकल जांच की जाएगी. इसके लिए लोगों को आरोग्य सेतू एप भी यूज करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ताकि उनकी स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहे.
With 1813 new cases & 71 deaths reported in the last 24 hours, the total number of #COVID19 positive cases in India rises to 31787 (including 22982 active cases, 1008 deaths, 7797 cured/discharged and 1 migrated): Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/Vu77dQ3K2m
— ANI (@ANI) April 29, 2020
देश में 31,787 कोरोना केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बुधवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 31,787 हो गई है. अब तक 1008 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1813 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में देश में 71 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 7797 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब में 2 हफ्ते बढ़ेगा कर्फ्यू, लोगों को लॉकडाउन से रोजाना 4 घंटे मिलेगी छूट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 6:14 PM IST