छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवेन्द्र समर्थक एनएसयूआई नेता जन्मदिन पर अग्रि प्रभावित बच्चों को बांटेंगे पाठ्य सामग्री विधायक यादव का जन्मदिन मनाने युकांईयों एवं एनएसयूआई वालें ने की जोरदार तैयारी

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा लाडले विधायक का जन्मदिन मनाने युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। राजधानी रायपुर से लेकर भिलाई तक जगह जगह बेनर, पोस्टर और कटआउट समर्थकों द्वारा लगाये गये हैं। हॉस्पिटल सेक्टर में शुक्रवार 17 फरवरी को आगजनी में हुए नुकसान पर पढने वाले बच्चों को एनएसयूआई नेता अतुल श्रीवास्व और उनके समर्थकों द्वारा पाठय पुस्तक सामग्री बांटी जायेगी। वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गुरलीन द्वारा भी लगातार प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें सुविधा पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। युवा विधायक का जन्मदिन  सेक्टर 5 बंगले में रात्रि 12 बजे केक काटकर मनाया जा रहा है।

सेक्टर नौ हनुमान मंदिर में मत्था टेककर अपने जन्मदिन की दिनचर्या की करेेंगे शुरूआत
भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेन्द्र यादव 19 फरवरी को अपने जन्मदिन पर सर्व प्रथम वह सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में अल सुबह माथा टेककर अपने जन्मदिन की शुरूआत करेंगे, उसके बाद वे सेक्टर 6 स्थित जगन्नाथ मंदिर व सेक्टर पांच गणेश मंदिर में माथा टेकेंगे। उसके पश्चात अपने सेक्टर 5 स्थित अपने कार्यालय में आम जनमानस एवं अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बधाई स्वीकार  करेंगे। वही शाम 5 से 6 बजे खुर्सीपार में वहो के लोगों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात सीधे रायपुर अपने शासकीय बंगले पहुंचकर वहां लोगों से जन्मदिन की बधाइँया स्वीकार करेंगे।

Related Articles

Back to top button