आवारा मवेशी पकडऩे व्यापक अभियान चलाकर सात दिनों में पकड़े 96 आवारा पशुओं को
दुर्ग। नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम के अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा के मार्गदर्शन में टीमें ने आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकडऩे अभियान चलाया जा रहा है। सात दिनों में 96 आवारा पशुओं को पकड़ कर धमधा रोड नया गौठान और रिसाली के नेवई गौठान भेजा गया है।
आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाने के निर्देश आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दिए हैं। इस अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे टीम शहर में विभिन्न संसाधनों के साथ घूम-घूम कर आवारा मवेशी को पकड़ रही है। काऊ केचर वाहन में मवेशियों को डालकर सीधे धमधा रोड नया गौठान और रिसाली के नेवई गौठान में छोड़ा जा रहा है। निगम की टीम शहर के प्रमुख सड़क और अंदरूनी क्षेत्र की सड़क पर तथा आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़ रही है।
लगातार अभियान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के भीतरी इलाकों से आवारा मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की है। अतिक्रमण टीम ने लगभग सात दिनों में 96 आवारा मवेशियों को पकड़ा है। उल्लेखनीय है कि आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए है। साथ ही आने वाले शिकायत निराकरण करने को कहा गया है। इसी के तहत आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान क्षेत्र में चलाया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पशु पालकों से अपील की है कि खुले में आवारा मवेशियों को न छोड़े और अभियान में सहयोग प्रदान करें