छत्तीसगढ़

कोटा रेल मण्डल के सोगरिया-रुठियाई सेक्शन में दोहरीकरण रेलवे लाइन का कार्य एवं सोगरिया रेलवे स्टेशन को जोड़ने का कार्य किया जा रह है, इस कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित॥

कोटा रेल मण्डल के सोगरिया-रुठियाई सेक्शन में दोहरीकरण रेलवे लाइन का कार्य एवं सोगरिया रेलवे स्टेशन को जोड़ने का कार्य किया जा रह है, इस कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर– पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल के (कोटा) सोगरिया-रुठियाई जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का कार्य किया जा रह है, इस कार्य के दौरान सोगरिया रेलवे स्टेशन को भी दोहरीकरण रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 18 से 20 फरवरी, 2023 तक किया जा रहा है ।
इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 20 फरवरी, 2023 को अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:-
3. दिनांक 18 फरवरी, 2023 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग कोटा सी केबिन -सोगरिया होकर चलेगी ।
4. दिनांक 18 फरवरी, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग कोटा सी केबिन -सोगरिया होकर चलेगी ।

Related Articles

Back to top button