छत्तीसगढ़

सभी जर्जर सड़कों का बैनर लगाकर कुंडा मुख्यमार्ग पर जोगी कांग्रेस करेगी चक्का जाम

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

सभी जर्जर सड़कों का बैनर लगाकर कुंडा मुख्यमार्ग पर जोगी कांग्रेस करेगी चक्का जाम

सड़कों की असलियत अब
सबूतों के साथ-अश्वनी यदु
पंडरिया -जर्जर सड़कों की सच्चाई प्रशासन तक लाने अब जोगी कॉग्रेस ने नया तरीका अपनाया है पंडरिया कुंडा क्षेत्र के सभी खस्ताहाल सड़कों की बैनर पोस्टर लगाकर कुंडा में चक्का जाम करने जा रही है अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने प्रेस

 

 विग्यप्ति जारी करके कहा की पंडरिया कुंडा के आस पास लगभग सभी मार्ग जर्जर है किसी भी मार्ग को देख ले चलने लायक नहीं है कई दुर्घटना सिर्फ गड्ढों के कारण हो रहा है विरोध करने पर गड्ढ़े में सिर्फ गिट्टी मिट्टी डालकर पाटा जा रहा है उसमें भी 15 गड्ढ़े लाइन से है उसमें किसी एक गड्ढ़े को खाना पूर्ति के लिये पाट दिया गया है, कई दुर्घटना सिर्फ इस लिये हो रहे हैँ क्योंकि सड़कों में गड्ढ़े हैँ, आगे अश्वनी यदु ने कहा की हमारे कई युवा साथी मजदूर महिला कइयों ने अपनी जान गवाई है मगर अब जोगी कॉग्रेस इस विषय को लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेगी और सरकार के संज्ञान में इस बात को लायेगी ताकी आम जन किसी अनहोनी से बच सके
आगे अश्वनी यदु ने कहा की सभी सड़कों की बैनर तैयार किया जा रहा है एवं आने वाले मंगलवार को इस विषय को लेकर चक्का जाम किया जायेगा

Related Articles

Back to top button