छत्तीसगढ़

बेज़ुबान सेवा समिति के समर्थन आगे आया जोगी कॉग्रेस

 कवर्धा छत्तीसगढ़

 

बेज़ुबान सेवा समिति के समर्थन आगे आया जोगी कॉग्रेस

जानवरों का दर्द कोई समझ रहा है उसके साथ अन्याय समझ से परे -अश्वनी यदु

हफ्ते भर में संतोष जनक जवाब नहीं तो समाज सेवी संस्थान सँग मिलकर करेंगे आमरण अनशन 

 

 

पंडरिया -पंडरिया के युवाओं द्वारा
बिना किसी स्वार्थ के बेज़ुबान जानवरों का सेवा करना अपने आप में महान कार्य है जिस युग में लोग अपने बीमार माता पिता को मरने के लिये छोड़ जाते हैँ, अपने बुजुर्ग माँ बाप को आनाथ आश्रम छोड़ आते हैँ एक वक़्त के रोटी को बुजुर्ग तड़फते रहते हैँ उस युग में जानवरों के लिये प्रेम अपने आप में निस्वार्थ सेवा को प्रदर्शित करती है जिस तरह से जानवरों के इलाज हेतु बनाये स्थान को तोड़ा गया ओ निंदनीय है, पूर्व में सेवा संस्थान द्वारा उक्त जमीन की मांग नगर पंचायत से की गई मगर नगर

 

 पंचायत द्वारा यह कहकर मना कर दिया गया की उक्त जमीन शिक्षा विभाग की है शिक्षा विभाग के पास गये तो उनके द्वारा नगर पंचायत की जमीन बताया गया पिछले तीन वर्ष से यह सिलसिला जारी है मगर ऐसा क्या हुवा के ना विभाग का चक्कर काटना पड़ा ना कुछ सप्ताह भर में तोड़ कर जगह खाली कर दिया गया, बेज़ुबान जानवरों के लिये शहर के बीचो बिच स्थान देना सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि जानवरों का पैर टूट जाये बेहोश हो जाये कमर टूट जाये तो दूर तक ले जाना असम्भव होता है मगर शहर के बीचो बिच होने से तत्काल व्यवस्था हो जाती है वंही वार्ड के बीचो बिच होने से वार्ड वाशियों का सहयोग भी प्राप्त हो जाता है अश्वनी यदु ने कहा की अगर सप्ताह भर में संतोष प्रद जवाब नहीं आता तो समाज सेवी संस्थान सँग मिलकर आमरण अनशन किया जायेगा आज जोगी कॉग्रेस द्वारा ज्ञापन सौपकर इसकी सुचना अनुविभागीय अधिकारी जी को दे दिया गया है

Related Articles

Back to top button