द्वितीय लॉटरी 15 मार्च को दोपहर 2 बजे डाटा सेंटर में: आज निकलेगा मोर मकान-मोर आस का द्वितीय लाटरी

दुर्ग। नगर पालिक निगम डाटा सेंटर में बुधवार 15 मार्च को दोपहर 2 बजे किरायेदारों के लिए अगली लॉटरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के स्लम/गैर स्लम मे किराये के आवास गृह में निवासरत पात्र आवेदको को यह मकान दिया जायेगा।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि 15 मार्च को प्रथम किश्त जमा किये गये 34 हितग्राहियों के लिये लॉटरी का आयोजन डाटा सेन्टर, सेन्ट्रल लाईब्रेरी के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में दोपहर 2:00 बजे से किया जा रहा है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अन्य पात्र आवेदकों से अपील की है कि चयनित आवास का 10त्न मात्र जमा करते हुए रसीद प्राप्त कर लेवे और शहर के बेहतर लोकेशन में बाजर मूल्य के 10.00 लाख का प्लैट 3.75 से 03.46 लाख में प्राप्त कर सकते है ।
आगामी लॉटरी (तृतीय चरण) मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने की संभावना है। नोडल अधिकारी एस0 डी0 शर्मा द्वारा 34 पात्र आवेदको से अनुरोध किया गया है कि आवास आबंटन हेतु लॉटरी की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा जारी किश्त भुगतान की रसीद अवश्य साथ लावे।