छत्तीसगढ़

समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता, कुरीतियों को दूर करके हमें समाज को संगठित करके बालिकाओं को शिक्षित करके, दहेज प्रथा को त्याग कर, इन सभी कुरीतियों से दूर रहकर समाज को आगे बढ़ाना है॥ लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास॥

समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता, कुरीतियों को दूर करके हमें समाज को संगठित करके बालिकाओं को शिक्षित करके, दहेज प्रथा को त्याग कर, इन सभी कुरीतियों से दूर रहकर समाज को आगे बढ़ाना है॥ लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
विश्वकर्मा समाज का भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं सामाजिक सम्मेलन संपन्न॥ समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता, कुरीतियों को दूर करके हमें समाज को संगठित करके बालिकाओं को शिक्षित करके, मद्यपान नशे दूर रहकर,दहेज प्रथा को त्याग कर, इन सभी कुरीतियों से दूर रहकर समाज को आगे बढ़ाना है॥
संगठित समाज समृद्ध साली इतिहास लिखता है और जो समाज अपने अतीत, इतिहास और संस्कृति नहीं जानता, उसके आने वाली पीढ़ियां अशिक्षित और गुलाम पैदा होती है॥
विश्वकर्मा समाज देव शिल्पी भगवान श्रीविश्वकर्मा से संबंधित समाज है, यह सृजन करता है, निर्माण करता है, इस समाज के लोग मेहनत कश और ईमानदार होते हैं॥
समाज के विकास के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं हमेशा तत्पर रहूंगा॥
यह बातें जिला विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित श्रीश्री 1008 श्री भगवान श्रीविश्वकर्मा जयंती एवं समाजिक सम्मेलन के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के नाग-नागिन तालाब के पास बहतराई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने व्यक्त किया॥

इस अवसर पर आयोजन समिति ने श्रीवास एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया॥ आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता देव कुमार कनेरी ने उपस्थित जनों को संबोधित कर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे आने, और पाखंडवाद से मुकाबला करने का आह्वान किया॥
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, मोहन जायसवाल उपस्थित रहें॥
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ०रघु साहू ने किया॥ आभार प्रदर्शन समाज के अध्यक्ष महेतरु विश्वकर्मा ने किया॥ इस अवसर पर समाज के गायक कृष्णा शर्मा सहित समाज के प्रतिभावान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया॥जिसे मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, महेतरु विश्वकर्मा कन्हैया विश्वकर्मा हरि विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा डॉक्टर नीरू पटेल सहित सैकड़ों सामाजिक जन उपस्थित थे॥

Related Articles

Back to top button