केंद्रीय जेल में उमेंद वर्मा संदिग्ध मौत का मामला॥ परिजन व ग्रामवासी शव सड़क में रखकर किया चक्काजाम॥ गनियारी के पास कोटा मुख्य मार्ग में चक्काजाम॥ सड़क में शव रखकर कर रहे प्रदर्शन॥ कोटा थाना पुलिस व केन्द्रीय जेल पुलिस पर मृतक से मारपीट का आरोप॥ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग॥ आबकारी एक्ट के मामले में पुलिस ने की थी कार्रवाई॥ परिजन का है आरोप उमेंद वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है मौत कोटा थाना प्रभारी है मौत के जिम्मेदार
केंद्रीय जेल में उमेंद वर्मा संदिग्ध मौत का मामला॥ परिजन व ग्रामवासी शव सड़क में रखकर किया चक्काजाम॥ गनियारी के पास कोटा मुख्य मार्ग में चक्काजाम॥ सड़क में शव रखकर कर रहे प्रदर्शन॥ कोटा थाना पुलिस व केन्द्रीय जेल पुलिस पर मृतक से मारपीट का आरोप॥ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग॥ आबकारी एक्ट के मामले में पुलिस ने की थी कार्रवाई॥ परिजन का है आरोप उमेंद वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है मौत कोटा थाना प्रभारी है मौत के जिम्मेदार॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- केंद्रीय जेल बिलासपुर में हुई 24 साल के नवविवाहित युवक उमेंद वर्मा की मौत।
मामला कोटा थाना क्षेत्र का है ।
उमेंद वर्मा से केन्द्रीय जेल में मिलने आए हुए अपने परिजनों को बताया जल्दी यहां से निकालो सीने में दर्द हो रहा है मेरे साथ थाने में और जेल में बहुत मारपीट किया गया है।
कोटा थाना प्रभारी ने मामले को रफादफा करने के लिए मृतक के परिजन से मांगे एक लाख रूपये गरीब माता पिता ने बीस हजार व्यवस्था कर पाए थे ।
जिससे नाराज़ होकर उसके बच्चे को मार मार कर अध मरा कर जेल में भेज दिया॥
मारपीट के कारण उसके सीने में दर्द हो गया था जेल प्रबंधक और थाना प्रभारी मिलकर उसे प्रताड़ित किया है मारपीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई॥
इस सभी कार्यवाही में कोटा थाना प्रभारी एवं जेल प्रहरी, प्रबंधक की मिली-जुली कारनामा है
जिसके विरोध में भारी जनसंख्या में ग्रामीण मौजूद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। और आगे भी उग्र आंदोलन की दे रहे चेतावनी॥