छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आयुक्त ने किया राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण

अनिल मेश्राम को जोन 6 की मिली जिम्मेदारी
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने पूर्व में जारी आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए धीरज साहू राजस्व निरीक्षक को जोन 06 से जोन 05, अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक को जोन 03 से जोन 06 एवं जगदीश प्रसाद तिवारी राजस्व निरीक्षक को जोन 03, सुरेश जी केवलानी उप अभियंता को भवन अनुज्ञा शाखा से जोन 06, रेवती रमन शर्मा उपअभियंता को जोन 02 से जोन 04, दौलत चन्द्राकर अनुरेखक को भवन अनुज्ञा शाखा से वाहन शाखा, प्रकाश अग्रवाल राजस्व निरीक्षक को जोन 01 से तोडफ़ोड़ दस्ता प्रभारी सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में स्थानांतरित कर पदस्थ किया है।