छत्तीसगढ़
11 फरवरी को खुलेगी रेत खदानों की निविदा॥
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230210-WA0105.jpg)
11 फरवरी को खुलेगी रेत खदानों की निविदा॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- जिले की तीन रेत खदानों के आबंटन के लिए निविदा आमंत्रित किये गये थे। निविदा खोले जाने की तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई थी किन्तु आवश्यक तैयारी निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं हो पाने के कारण अब निविदा 11 फरवरी को सवेरे 10.30 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में खोली जाएगी।
जो भी बोलीदार इस प्रक्रिया में शामिल होना चाहें, उन्हें रेत निविदा जमा करने के उपरांत प्रारूप 4 में जारी मूल पावती के साथ अपना पहचान पत्र दिखाने पर सभाकक्ष में प्रवेश दिया जायेगा।