देश दुनिया

लॉकडाउन में IT विभाग ने 16.84 लाख टैक्सपेयर्स दी राहत, जारी किए 26,242 करोड़ के IT रिफंड – income tax department issued it refund of rs 26242 cr to taxpayers since april | business – News in Hindi

लॉकडाउन में IT विभाग ने 16.84 लाख टैक्सपेयर्स दी राहत, जारी किए 26,242 करोड़ के IT रिफंड

आयकर विभाग ने अप्रैल से अब तक 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ के आयकर रिफंड किये जारी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को कहा कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 टैक्सपेयर्स को रिफंड मिला. सीबीडीटी ने कहा कि 15,81,906 टैक्सपेयर्स को 14,632 करोड़ रुपए के इनकम टैक्स रिफंड जारी किए गए.

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने अप्रैल से 16.84 लाख टैक्सपेयर्स को 26,424 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड (Tax Refund) जारी किए. कोविड-19 संकट (COVID-19 Crisis) के बीच लोगों और कंपनियों को नकदी उपबल्ध कराने के लिए डिपार्टमेंट ने रिफंड का काम काफी तेजी से किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को कहा कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 टैक्सपेयर्स को रिफंड मिला. सीबीडीटी ने कहा कि 15,81,906 टैक्सपेयर्स को 14,632 करोड़ रुपए के इनकम टैक्स रिफंड जारी किए गए. वहीं 1,02,329 टैक्सपेयर्स को कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए.

पिछले हफ्ते वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के बाद रिफंड जारी करने का काम और तेज किया गया. सीतारमण ने कहा था, हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं. हम उसे रोककर नहीं बैठे हैं. हम आपको रिफंड इसलिए तेजी से जारी कर रहे हैं क्योंकि इस समय आपको पैसे की जरूरत है और यह आपके पास पहुंचना चाहिए. टैक्स रिफंड के पैसे को हमने अपनी प्रोत्साहन की गणना में शामिल नहीं किया है.

सीबीडीटी ने 16 मई को समाप्त पिछले सप्ताह के दौरान 37,531 टैक्सपेयर्स को 2,050.61 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया था. इसी तरह कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को 867.62 करोड़ रुपयए का रिफंड जारी किया गया. वहीं 21 मई को समाप्त सप्ताह यानी 17 मई से 21 मई के दौरान 1,22,764 टैक्सपेयर्स को 2,672.97  करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया. वहीं, 33,774 कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को 6,714.34 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 5:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button