छत्तीसगढ़

संरक्षा के सजग प्रहरियों का अपर महाप्रबंधक, श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा सम्मान।

संरक्षा के सजग प्रहरियों का अपर महाप्रबंधक, श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा सम्मान।

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह की शुरुआत में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 07 फरवरी’ 2022 नागपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 01 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए अपर महाप्रबंधक श्री विजय प्रताप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया ।

दिनांक 30जनवरी, 2023 को नागपुर रेल मंडल के तिरोरा रेलवे स्टेशन के लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 5245/ई में कार्यरत श्री इंद्रजीत कुमार यादव, गेटकीपर के द्वारा तिरोरा स्टेशन से अप दिशा में गुजर रही माल गाड़ी के (17) सत्रारहवें वेगन में हॉट एक्सल दिखाई दिया, उन्होने तत्काल सजगता का परिचय देते हुए संबधित अधिकारी को सूचना दी। श्री इंद्रजीत कुमार यादव को उनकी तत्परता एवं जागरूकता हेतु आज पुरस्कृत किया गया।

संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button