छत्तीसगढ़

प्रदेश का सबसे बड़ा संघटन श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पुनः जिलाअध्यक्ष श्री अमिताभ नामदेव को सर्वसम्मति से चौथी बार पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया॥

प्रदेश का सबसे बड़ा संघटन श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पुनः जिलाअध्यक्ष श्री अमिताभ नामदेव को सर्वसम्मति से चौथी बार पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
कबीरधाम कवर्धा :- प्रदेश का सबसे बड़ा संघटन श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई कबीरधाम की बैठक प्रेस क्लब कवर्धा में आयोजित हुई, जिसमें जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघठन के सभी पत्रकार साथी उपस्थित हुए॥
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा ने पत्रकारों के हितों के बारे में चर्चा की उन्होंने 8 फरवरी को मुंगेली के संभागीय कार्यक्रम और 12 फरवरी को बालोद में प्रादेशिक आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने सभी पत्रकारों को अपील किया ,साथ साथ संघ के सभी साथियों को श्रमजीवी पत्रकार संघटन का प्रेस कार्ड वितरण किया गया॥ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों सम्मानित किया गया॥
इस मौके पर जिलाअध्यक्ष अमिताभ नामदेव को सर्वसम्मति से चौथी बार पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया हालाकि श्री नामदेव ने जिले की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को देने की बात रखी थी उसके बाद संघठन के पत्रकारों का उनके जन्मदिन पर सम्मान किया।
श्रमजीवी संघ के प्रत्येक साथियों का मासिक जन्मदिन हर माह निरंतर मनाए जाने की घोषणा पर सभी सदस्यों में काफी हर्ष हुई,और आगे उन्होंने पत्रकारों के लिए एक अलग से फंड की व्यवस्था की बात रखी ताकि विपत्ति ग्रस्त कोई पत्रकार को संघ के तरफ से मदद की जा सकेगी और सरकार से अपने प्रत्येक साथियों के हित की लड़ाई में हर मुमकिन मदद की बात भी रखी और उनके तरफ से सभी को गिफ्ट दिया गया वही कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर मेहरुद्दीन मिर्जा जी ने पत्रकारों को संघटित रहने और अपनी पत्रकारिता की जिम्मेदारी बखूबी निभाने की अपील की और संगठन की मजबूती पर जोर दिए॥
सरंक्षक प्रकाश वर्मा जी ने पत्रकारों को संदेश देते हुए कहा कि सभी पत्रकार संघटन में जुड़ कर रहे, एक दूसरे साथियों की मदद करे, पत्रकारों की हितों के बारे में विस्तार से चर्चा की॥
संघटन के विधिक सलाहकार सत्यम शिवम सुंदरम ने पत्रकारों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।

इस सफल कार्यक्रम के मौके पर
निर्मल सिंह सलूजा जी, प्रदेश सचिव,
अमिताभ नामदेव जिला अध्यक्ष,
सरंक्षक, प्रकाश वर्मा जी, यशवंत ठाकुर, विधिक सलाहकार सत्यम शिवम सुंदरम- ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर मेहरुद्दीन मिर्जा,
आदिल खांन जिला उपाध्यक्ष, जिला संघठन प्रभारी बसंत नामदेव,
पदमराज ठाकुर जिला सचिव, जिला मीडिया प्रभारी व सचिव मोहम्मद रियाज अत्तारी,
रसीद कुरैशी ब्लॉक सहसचिव, जलेश साहू शहर उपाध्यक्ष, जितेंद्र कश्यप पंडरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष, सुरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष जीवन साहू, गजेंद्र कश्यप ब्लॉक मीडिया प्रभारी, अमरजीत गुम्बर, सूरज चंद्रकार, सुनील आनंद कवर्धा संदेश, सुश्री मेघा यादव, चैनकुमार चंद्रकार, मिथलेश चंद्रकार, जहरूदीन, श्याम टंडन, दिलीप गुप्ता, अनिल लूनिया, सौरभ नामदेव पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रियाज अत्तारी ने दी॥

Related Articles

Back to top button