छत्तीसगढ़

सेल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निभा रहा है बड़ी भागीदारी, Cell is playing a big role in the fight against Corona

नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) सभी सरकारी दिशानिर्देशों को प्रभावी तरीके से लागू करते हुए, कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए ‘जन-आंदोलनÓ में बड़ी भागीदारी निभा रहा है। कंपनी अपने संयंत्रों में स्थित अस्पतालों के जरिये संयंत्रों, इकाइयों और कार्यालयों के आस-पास के क्षेत्रों में अब तक 5000 से भी अधिक कोरोना मरीजों का इलाज किया है। उक्त जानकारी भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक पीआर जैकब कुरियन ने दी। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने कोरोना से बचाव की दिशा में बडे पैमाने पर कदम उठाते हुए, नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस समेत सभी संयंत्रों और इकाइयों में कोरोना महामारी निपटने का व्यापक ढांचा विकसित किया है। माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले कर्मचारियों को दिए एक संदेश में कहा था, कोविड-19 महामारी ने हमारे जीने, काम करने, सोचने और भविष्य को लेकर हमारी योजनाओं को बदलकर रख दिया है। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रसार को जल्द से जल्द रोकने के लिए, कोविड – 19 से निपटने के ?रूरी उपायों और जानकारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जन-आन्दोलन का आह्वान किया है। श्री प्रधान ने लोगों से महामारी से प्रभावी तरीके से लडऩे के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने, मास्क ठीक से पहनने और हाथ को निरंतर साफ करते रहने का अनुरोध भी किया था। कंपनी, इस महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ अन्य जरूरी सहूलियतों को कार्मिकों और उनके परिवार के बीच पहुँचाने में जुटी हुई है। सेल ने अपने विभिन्न संयंत्र के अस्पतालों में कोविड-19 मामलों को निपटने के लिए लगभग 330 आइसोलेशन, 600 से अधिक क्वारंटाइन और 80 से अधिक आईसीयू बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की है। सेल ने शुरुआत में ही कोविड-19 की समस्या का आकलन कर लिया था और इससे निपटने के लिए तत्काल प्रभाव से बड़े पैमाने पर ठोस कदम उठाने शुरू कर दिये थे। सेल के अध्यक्ष, श्री अनिल कुमार चौधरी ने कहा, सेल एक प्रगतिशील और कर्मचारी उन्मुख  संगठन होने के नाते, अपने कार्मिकों की हर तरह से सहायता करने और उन्हें हर तरह की जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर हमेशा तत्पर और तैयार रहती है। इसी के साथ ही कंपनी एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट सदस्य के नाते अन्य स्टेकहोल्डर्स खासकर संयंत्रों और इकाइयों के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच हर संभव सहायता पहुंचाती है और उनके जीवन में भी खुशहाली लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। कोविड-19 के खिलाफ लडाई लड़ते हुए, कोरोना महामारी को फैलने से रोकने और उत्पादन की गति को बनाए रखने के लिए, सेल का मुख्य फोकस कार्मिकों, स्टेकहोल्डर्स और संसाधनों को मोबिलाइज़ करना, कोविड पीडित मामलों और समूहों को नियंत्रित करना, सामुदायिक प्रसार और मृत्यु को रोकना है।

Related Articles

Back to top button