छत्तीसगढ़

केंद्रीय बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा

केंद्रीय बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा/बेमेतरा/देश की वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय वृत्तिय बजट 2023 का घोषणा किया उसमें विभिन्न चीजों को ध्यान में रखते हुए बजट का निर्माण किया जिसपर नवागढ़ विधानसभा के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय बजट को जमकर सराहा जिसपर नवागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने बजट को जमकर सराहा उन्होंने कहा की यह बजट निश्चित रूप से देश और प्रदेश के हित में इसमे सबसे प्रमुख जो टेक्स पेयर है उनको 07 लाख रुपये सालाना इंकम पर किसी भी प्रकार का कोई भी टेक्स नहीं देना होगा और 07 लाख रुपये से ऊपर के इंकम वाले लोगों को ऊपर के इंकम का निर्धारित क्रम अनुसार टेक्स देना होगा यह निश्चित रूप से सराहनीय और लोगों को राहत देने वाला बजट हैं साथ ही साथ विकासमय बजट जिसमें खासकर स्कूल,कॉलेज,लाइब्रेरी,कृषक,रोजगार हर क्षेत्र में ध्यान दिया गया है और प्रोत्साहित किया गया है

इस पर जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट निश्चित रूप से सराहनीय है इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया गया है साथ ही साथ य़ह बजट ग्रामीण उपभोग में भी वृद्धि करेगी

भाजपा नेता वल्लभ सिंह ठाकुर ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट देश के लिए सराहनीय बजट है इस बजट में युवा,महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टप को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड स्थापित किया जाएगा जिससे 10000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र की भी स्थापना होगी,छात्रों के लिए लाइब्रेरी,युवाओं के लिए कौशल विकास और महिलाओं के लिए बजट पत्र जैसी घोषणाएं किया गया है जो युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए सराहनीय हैं

इस पर भाजपा नेता विवेक शुक्ला ने कहा कि य़ह बजट निश्चित रूप से गरीब लोगों के लिए सहायक होगी इसमें पीएम आवास के लिए खर्च को 66% बढ़ाकर 79000 करोड़ कर दिया गया है इसमें देश के आवासहीन गरीब लोगों को आवास मिलने में सहायक होगा

भाजपा मारो मंडल के अध्यक्ष परस वर्मा ने बजट घोषणा पत्र की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट अमृत काल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है यह बजट वाकिफ में अमृत काल जैसा अमृतमय बजट है इसमें हर क्षेत्र में ध्यान रखते हुए देश के भविष्य को दिशा देते हुए तैयार किया गया है जो सराहनीय है

*भाजपा नेता स्वतंत्र साहू* ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट सराहनीय है इसमे विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक वीइकल के ऊपर फोकस किया गया है इसमें पेट्रोल का उपयोग कम होकर बेटरी का उपयोग होगा जो देश को प्रदूषण मुक्ति की ओर लेजायेगा मसलन इलेक्ट्रिक वाहनों में होने वाली लिथियम आईनों की कीमत सीमा शुल्क घटाकर 13% किया गया है यह सराहनीय है

भाजपा नेता व ग्राम अमलडीहा के सरपंच प्रतिनिधि व युवा कुर्मी समाज अध्यक्ष विजय वर्मा ने इस बजट को युवा हितैषी बताते हुए सराहना किया है उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग को प्रशस्त किया है साथ ही युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया इस बजट में एकलव्य मॉडल स्कूल में अगले तीन साल में 38000 शिक्षक और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जो सराहनीय है

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button