नशा मुक्ति और स्वच्छता के लिए आज मैराथन दौड़ का आयोजन
बॉलीवुड एवं छॉलवीड एक्टर होंगे शामिल
भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर सामाजिक संस्था ए.बी.एन.एस द्वारा बुधवार 2 अक्टूबर को नशा मुक्ति, पॉलीथिन बैन, स्वच्छता तथा एकता और अखण्डता के लिए मैराथन सदभावना दौड़ का आयोजन प्रात: 7 बजे से सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक में किया गया है। उक्त जानकारी एबीएनएस के संयोजक अजहर अली एवं प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ने एक पत्रकारवार्ता में दी। श्री अजहर ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव होंगे। मुख्य रूप से बॉलीवुड एक्टर पिपली लाईव,जॉली एलएलबी फेम विशाल ओ शर्मा एवं भोजपुरी तथा छत्तीसगढी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शमशीर सिवानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ने बताया कि यह दौड़ सुबह 7 बजे से सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक से सिविक सेंटर तक होगा जिसमें सभी उम्र के लोग भाग ले सकते है। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 2500 रूपये तथा 11 सौ रूपये पुरस्कार दिया जायेगा एवं अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।