जिला के एकांकी नाटक भाई के मया बटवारा को राज्य में मिला तीसरा स्थान
जिला के एकांकी नाटक भाई के मया बटवारा को राज्य में मिला तीसरा स्थान राजधानी में 28 जनवरी से 30 तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में राज्य के सभी संभागों से विभिन्न 38 विधाओं में पारंगत हासिल किये प्रतिभागी शामिल होकर अपनी हुनर का प्रदर्शन किये। इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग से भी प्रतिभागी शामिल होकर अपने हुनर के पंख को ऊँची उड़ान दिए जहाँ पर बिलासपुर संभाग को प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में 3 गोल्ड , 2 सिल्वर सहित अन्य विधा 4 द्वितीय व 5 तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये, जो निश्चित रूप से जिला प्रशासन के लिए गौरव की बात है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एकांकी नाटक भाई के मया बंटवारा के प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर से टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को पुरे समय तक अपने कला से बांधे रखा, निर्णायक भी मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। एकांकी नाटक भाई के मया बंटवारा में अपनी जिम्मेदारियों को सभी पात्र क्रमशः संतोष रजक, संजय रजक , डॉ किरण अग्रवाल, शिवकुमार नोनिया, मनोज कुमार यादव, अनुज मरावी, श्रीमती उषा कोरी, श्रीमती सावित्री सेन सहित प्रमोद कुमार धीवर ने निभाया। अंतिम परिणाम चौकाने वाला रहा जिसमे रायपुर संभाग प्रथम, दुर्ग दूसरे स्थान सहित बिलासपुर संभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यदि बिलासपुर संभाग की बात करें तो संभाग को प्रथम 10, द्वितीय 9 एवं तृतीय 9 पुरस्कार, इस तरह से कुल 33 पुरस्कार प्राप्त हुआ है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उमेश पटेल उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्री ने राज्य के सभी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2023 के इस राज्य स्तरीय महाकुम्भ में मुख्य मंच से कार्यक्रम संचालन का अवसर जिला के सतीश तम्बोली व्याख्याता मोपका को प्राप्त हुआ।
सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा शुभकामनायें दिया गया।