छत्तीसगढ़ पहुंचा मॉनसून, इन इलाकों में हो रही है तेज बारिश

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ मॉनसून पहुंच गया है। प्रदेश के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। वहीं तेज बारिश से लोगों को गर्मी से निजाद मिली है प्रदेश के रामगुंडम, जगदलपुर, में मॉनसून पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने यहां तेज बारिश की संभावना जताई है।
वहीं मॉनसून को रायपुर पहुंचने में 5 दिन का और समय लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 5 दिन के भीतर राजधानी में मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई गई है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश होगी।
बस्तर में मानसून की पहली बारिश की बौछार के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार मानसून की रफ्तार को देखकर लग रहा है कि एक सप्ताह के भीतर पूरे राजधानी समेत छत्तीसगढ़ कई इलाकों को मॉनसून कवर कर लेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117