छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शहादत दिवस पर जेपी प्रतिष्ठान ने याद किया महात्मा गांधी को
भिलाई। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिष्ठान और आचार्य नरेंद्र देव समिति जन अधिकार अभियान समिति के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया। जेपी प्रतिष्ठान एचएससीएल कॉलोनी रूआबांधा सेक्टर में उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर फूल अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने महात्मा गांधी द्वारा देश को स्वाधीनता दिलाने हेतु किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने वर्तमान समय में महात्मा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता बताई। आयोजन में मिश्री राम रजक, एपी सिंह, नागेंद्र प्रसाद, एलके वर्मा, खिलावन देवांगन, हर्ष शर्मा और सहदेव देशमुख सहित अन्य लोग उपस्थित थे