छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर कराया देश को आजाद-कुरैशी कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया श्रद्धांजलित अर्पित

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर गांधी चैक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा में मुकेश चंद्राकर, अरूण सिंग सिसोदिया, श्रीमति तुलसी साहू, मोहन गुप्ता, नीता लोधी, सज्जन कुमार दिक्षित, समयलाल साहू, बैजनाथ शुक्ला, बृजमोहन सिंह ने माल्यअर्पण कर 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताऐ मार्गों में चलने का संकल्प लिया।

कुरैशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया 2 अक्टूबर 1869 को गांधी जी का जन्म हुआ 6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो स्टेशन के जरिये पहली बार महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली स्थित बिडला भवन में नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी गांधी जी ने देश की आजादी के लिए दलित आंदोलन, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया और देश को आजाद करवाया।

कार्यक्रम में रामाविश्वकर्मा, संजय लाखे, धर्मेंद्र वैष्णव, अब्दुल कादिर सिद्दिकी, राजेश चैधरी, दीदार भाई, नईम बेग, इश्वरी बडानी, सत्यवती, हसरत, राजकुमार जायसवाल, महेश लाडेकर, रमन मिश्रा, मृत्युंजय भगत, मंगलराम साहू, जी राजू, टी पार्वती, उमाशंकर साहू, समर लाल लाण्डेकर, सलीम, दुर्गेशचंद्र साहू, गुलाम उस्मानी, भोजराज साहू, कृष्णा सिंह, वाय के सिंह, शमसीर कुरैशी, के पापाराव, बलदेराम साहू, ईश्वर राव, नन्दा वासनकर, कीर्ती सिंह, गायत्री देवांगन, लक्ष्मी यादव, तुषार देवांगन, संध्या यादव, मो. सलीम, सतेन्द्र सिंह चैहान, बबलू पाण्डे, जोहन सिन्हा, जे.आर साहू, राजेश शर्मा, गोपाल यादव, जवाहर लाल, अयाज खान, उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button