छत्तीसगढ़

रासेयो शिविर बिरनपुर के छठवें दिवस”विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया

रासेयो शिविर बिरनपुर के छठवें दिवस”विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया
@@@@@@@@@@@@@@

“न्याय का विधान हो, सबका हक समान हो-जीत हो जहां की; क्यों किसी की हार हो, ” को ध्येय रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना- दशरंगपुर विकासखण्ड कवर्धा, जिला- कबीरधाम की संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमघर साहू तथा महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी द्वारा, “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण”, एवं विधि विभाग को आहुत कर, रासेयो के विशेष शिविर-बिरनपुर के” छठवें दिवस” ग्राम-बिरनपुर में “कानून की जागरूकता लाने के लिए, “विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण -कबीरधाम के पी.एल.व्ही. तरूण सिंह ठाकुर व योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवकों तथा ग्रामीण जनों को,”करूणा अभियान एवं आगामी “लोक अदालत” एवं देश के संविधान एवं कानून की जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि न्याय के लिए निर्धनता आडे नहीं आयेगी, किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता निःशुल्क, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाती है। छठवें दिवस ही वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा मंचीय कवि – साहित्यकार तुकाराम साहू ने अपनी देशभक्ति व ओजपूर्ण, वीरता की कविताओं से ग्रामीणों का मन मोह लिया, वरिष्ठ स्वयंसेवक पाल सिंह धुर्वे व पंकज साहू ने भी एन.एस.एस. ताली, उद्देश्य, लक्ष्यगीत व एन. एस. एस. चिन्ह की जानकारी दी । अंत में सायंकाल खेलकूद की गतिविधियों में तुकाराम साहू ने, “रूमाल झपट्टा” एवं “बोल भाई कितने, आप बोले जितने….”खेल से स्वयंसेवकों का बौद्धिक सत्र लेकर, प्रफुल्लित कर दिया, छठवें दिवस के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीलकण्ठ चंद्राकर प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी, पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर ने सभी अतिथियों का सम्मान पत्र व श्रीफल से सम्मान किया ।

Related Articles

Back to top button