छत्तीसगढ़धर्म

महामाया मंदिर पुरानी बस्ती में बसंत पूजा के साथ होली के लिए आज डाड गड़ाने की पूजा हुई

*महामाया मन्दिर में बसन्त पूजा*

आज माघ शुक्ल पंचमी दिन गुरुवार तदनुसार दिनाँक 26/1/2023 को बसन्त पंचमी का पर्व मनाया गया। माँ सरस्वती की पूजा पश्चात बृहद मात्रा में विद्यारम्भ संस्कार के लिये अपने बच्चों को लेकर आये हुए परिवारों द्वारा विधिवत पूजा आदि कर संस्कार कराया गया।
माँ महामाया देवी मन्दिर परिसर पुरानी बस्ती रायपुर में प्रतिवर्ष की तरह , आने वाले होली पर्व के लिये “”डाड़ गड़ाने”” की पूजा , मन्दिर के पुजारियों द्वारा मंदिर के कार्यकर्ताओ व श्रद्धाळूओ के साथ किया गया ।
होलिका दहन के लिये आज से ही लकड़ी कण्डा आदि का संग्रह इसी स्थळ पर आरम्भ किया जायेगा। जहाँ होलिका दहन के दिन शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजन कर प्राचीन परम्परानुसार माँ महामाया के गर्भगृह में कई वर्षो से प्रज्ज्वलित हो रहे अखण्ड ज्योति की अग्नि के द्वारा होलिका दहन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल होते है।

पण्डित मनोज शुक्ला महामाया मन्दिर रायपुर 7804922620

Related Articles

Back to top button